उधमसिंहनगर। उत्तराखंड के किच्छा में इनकम टैक्स महकमे ने राजस्थान के मंत्री राजेंद्र यादव के कारोबारी भाई विजय यादव के यहां छापा मारा है। विजय यादव का किच्छा में आवास के साथ फूड फैक्ट्री है, जिसमें इनकम टैक्स महकमे ने छापा मारा है। सुबह 8 बजे से दो टीमें खंगाल दोनों जगहों पर दस्तावेज खंगाल रही है। किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है। बता दें, कि सीबीआई ने मिड डे मील योजना में घपले के चलते राजस्थान के मंत्री राजेंद्र यादव और उनके सगे संबंधिय़ों के यहां छापेमारी की है।