देहरादून। भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम आज से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। इस दौरान दुष्यंत संगठन की गतिविधियों को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वहीं हरिद्वार पंचायत चुनाव और भाजपा के आगामी सेवा सप्ताह कार्यक्रमों को लेकर बैठक करेंगे।
उत्तराखंड में भाजपा ने पांच नए संगठनात्मक जिले बनाए हैं। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए यह भाजपा का बड़ा फैसला माना जा रहा है। जल्द ही इन पांचों जिलों के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी इस वक्त हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है। आज से हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए नॉमिनेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम आज से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में रहेंगे। इस दौरान वह पार्टी के अलग-अलग महत्वपूर्ण विषयों पर पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।