देहरादून: कोच्चि (केरल) एयरपोर्ट से हिरासत में ली गई भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय की पत्नी नाजिया युसूफ को केरल हाईकोर्ट के आदेश के बाद छोड़ दिया गया है। नाजिया को लेने देहरादून से कोच्चि गई उत्तराखंड पुलिस, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद खाली हाथ लौटी।
जमीन धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में राजपुर थाने में सचिन उपाध्याय व उनकी पत्नी नाजिया युसूफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। बुधवार को वह आस्ट्रेलिया इंडिया यूथ डायलाग (एआइवाइडी) की ओर से सिडनी व मेलबोर्न में आयोजित कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए जा रही थी, इसी दौरान कोच्चि एयरपोर्ट पर उन्हें इमीग्रेशन की टीम ने पकड़ लिया और देहरादून पुलिस को सूचित किया।