देहरादून : उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलने से तापमान में गिरावट हुई है। लगातार तीसरे दिन पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की। जबकि, मैदानों में भी बादलों ने डेरा डाल लिया।
जिससे तापमान में भी कुछ गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में झोंकेदार हवाएं चलने की भी आशंका है।
मार्च और अप्रैल में बारिश की बेरुखी के बाद मई की शुरुआत राहत के साथ हुई है। महीने के पहले दिन पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने से लेकर मुख्यत: बादल छाये रहे।
शाम को कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी के साथ ही टिहरी और देहरादून में भी कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बौछार पड़ीं। कुमाऊं में भी बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश हुई।