काशीपुर : आम आदमी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यहां पहुंचे दीपक बाली ने कहा कि शीघ्र प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। साथ ही चम्पावत में होने जा रहा उपचुनाव मजबूती से लड़ने की बात कही। बाली ने कहा कि आप अगले वर्ष होने जा रहे निकाय चुनाव में भी पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी।
रविवार को वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे आप के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बाली का रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद पत्रकारों से रूबरू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की जनता ने भले ही जनादेश नहीं दिया, मगर प्यार बहुत दिया। इसी का परिणाम है कि चुनाव में जीत न मिलने के बावजूद प्रदेशभर में आप कार्यकर्ताओं के उत्साह और मनोबल में कोई कमी नहीं है। इसी उत्साह के बल पर पार्टी जनता के हितों की लड़ाई लड़ेगी।
बाली ने कहा कि पार्टी उत्तराखंड के अगले वर्ष होने वाले निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं को स्थान दिया जाएगा।