National Big breaking: CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के TERM 2 की परीक्षा की तारीखें की घोषित, 26 अप्रैल से होगी शुरुआत, देखिए DATE SHEET – The Hill News

National Big breaking: CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के TERM 2 की परीक्षा की तारीखें की घोषित, 26 अप्रैल से होगी शुरुआत, देखिए DATE SHEET

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस बार की 10वीं और 12वीं बोर्ड की टर्म-2 की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने बताया है कि ये परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होगी। कोरोना महामारी की वजह से इस बार बोर्ड की परीक्षाएं दो टर्म में ली जा रही हैं। पिछले ही साल सीबीएसई ने 2022 की बोर्ड परीक्षाओं को दो बार में कराने की घोषणा की थी।

पहले टर्म की परीक्षा कराई जा चुकी है। वहीं, दूसरे टर्म की परीक्षा दोनों बोर्ड (10वीं और 12वीं) के लिए 26 अप्रैल से शुरू की जाएगी। बोर्ड ने टर्म- II परीक्षा के लिए डेट शीट जारी करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह ध्यान में रखते हुए कि स्कूल महामारी के कारण बंद थे, उसने दो परीक्षाओं के बीच काफी अंतर दिया है। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि डेट शीट तैयार करते समय जेईई-मेन सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को भी ध्यान में रखा गया है।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट को लेकर बड़ी बातें

सीबीएसई ने बताया है कि परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। छात्र cbse.gov.in या फिर cbseacademic.nic.in पर भी जाकर अपनी कक्षा की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के लिए उनके एडमिट कार्ड उनके स्कूलों द्वारा दिए जाएंगे। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से आयोजित होगी और इस बार एक ही पाली में परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा का आयोजन पूरी तरह से कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा। सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड टर्म-2 की परीक्षाएं माइनर विषयों के साथ शुरू होंगी। सीबीएसई 12वीं का पहला पेपर इंटरप्रिन्योरशिप का है जबकि 10वीं का पहला पेपर पेंटिंग का है।

 

मुख्य विषयों की बात करें तो कक्षा 10 के छात्रों का पहला पेपर 27 अप्रैल को अंग्रेजी का होगा। 10वीं की परीक्षा 24 मई 2022 तक चलेंगी। विद्यार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कक्षा-10, टर्म-2 डेटशीट

अंग्रेजी भाषा और साहित्य: 27 अप्रैल
गृह विज्ञान: 2 मई
गणित स्टैंडर्ट व बेसिक: 5 मई
संस्कृत: 7 मई
विज्ञान: 10 मई
सामाजिक विज्ञान: 14 मई
हिंदी कोर्स ए और कोर्स बी: 18 मई
कंप्यूटर एप्लीकेशंस: 23 मई
आईटी: 24 मई

सीबीएसई टर्म-2 12वीं की परीक्षा की डेटशीट (प्रमुख विषय)

28 अप्रैल: बायोटेक्नोलॉजी /रिटेल/इलेक्ट्रानिक टेक्नोलॉजी/फूड न्यूट्रिशन/लाइब्रेरी साइंस
2 मई: हिंदी कोर व इलेक्टिव
4 मई: वेब एप्लीकेशंस / होर्टिकल्चर
6 मई: सोशोलॉजी
7 मई: केमिस्ट्री
10 मई: डिजाइन, फूड प्रोडक्शन
13 मई: इंग्लिश कोर व इलेक्टिव
17 मई: बिजनेस स्टडीज / बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
18 मई: ज्योग्राफी
19 मई: फैशन स्टडीज
20 मई: फिजिक्स
21 मई: योग/ एआई
23 मई: अकाउंटेंसी
24 मई: पॉलिटिकल साइंस
25 मई: होम साइंस
26 मई: कोस्ट अकाउंटिंग / शॉर्टहैंड
28 मई: इकोनॉमिक्स
30 मई: बायोलॉजी
31 मई: उर्दू, इंश्योरेंस, मल्टीमीडिया, टेक्सेशन
1 जून: एग्रीकल्चर, बैंकिंग, मास मीडिया
2 जून: फिजिकल एजुकेशन
4 जून: एनसीसी, शॉर्टहैंड इंग्लिश
6 जून: पेंटिंग , कमर्शियल आर्ट
7 जून: मैथ्स
9 जून: टूरिज्म
10 जून: हिस्ट्री
13 जून: कंप्यूटर साइंस
14 जून: संस्कृत कोर
15 जून: साइकोलॉजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *