देहरादून। उत्तराखंड के चुनाव नतीजे बेहद रोचक रहे। सीएम चेहरे के तौर पर तीनों पार्टियों भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी के प्रत्याशी हार गए। खटीमा से पुष्कर धामी, लालकुआं से हरीश रावत और गंगोत्री से कर्नल कोठियाल हारे, लेकिन दो बेटियों ने अपने पिता की पिछले चुनावों में हुई हार का बदला लिया। जनरल बीसी खंडूड़ी की बेटी ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार से जीत हासिल की जबकि हरीश रावत की बेटी हरिद्वार ग्रामीण से जीत गई। इन दोनों सीटों ने उनके पिता हारे थे। जनरल खंडूड़ी 2012 में कोटद्वार से सुरेंद्र सिंह नेगी से हारे थे, जिन्हें उनकी बेटी ऋतु खंडूड़ी ने हरा कर पिता की हार का बदला लिया। वहीं हरिद्वार ग्रामीण से 2017 में भाजपा के स्वामी यतिश्वरानंद से हारे हरीश रावत की बेटी अनुपमा इस चुनाव में उतरी थी। अनुपमा के सामने स्वामी थे। पिता को हराने वाले स्वामी को अनुपमा ने बढ़े अंतर से हरा दिया।