Himachal: एचआरटीसी कर्मचारियों को मिलेंगे तीन प्रतिशत एरियर और ऑनलाइन हिम बस कार्ड की सुविधा का हुआ शुभारंभ – The Hill News

Himachal: एचआरटीसी कर्मचारियों को मिलेंगे तीन प्रतिशत एरियर और ऑनलाइन हिम बस कार्ड की सुविधा का हुआ शुभारंभ

शिमला। हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गुरुवार को एचआरटीसी के निदेशक मंडल की 162वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए निगम के कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात दी है। उन्होंने घोषणा की कि एचआरटीसी कर्मचारियों को 3 प्रतिशत एरियर 31 मार्च 2026 तक चार किस्तों में दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कर्मचारियों के पिछले छह महीने से लंबित मेडिकल बिलों के भुगतान करने के भी सख्त निर्देश जारी किए हैं। कर्मचारियों के कल्याण के साथ-साथ आम जनता की सुविधा के लिए भी उपमुख्यमंत्री ने कई अहम कदम उठाए हैं।

मुकेश अग्निहोत्री ने हिम बस पोर्टल का शुभारंभ किया जिससे अब लोग घर बैठे ही ऑनलाइन हिम कार्ड बनवा सकेंगे। अच्छी बात यह है कि ये कार्ड बाद में डाक के जरिए सीधे आवेदकों के घर पहुंचा दिए जाएंगे। बैठक के दौरान एचआरटीसी ने एक्सिस बैंक, यूको बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन यानी एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए। इसके तहत कर्मचारियों के सैलरी अकाउंट्स पर उन्हें अतिरिक्त वित्तीय लाभ मिलेंगे। बैठक में बताया गया कि राज्य में इस समय 6000 कॉमन सर्विस सेंटर यानी सीएससी मौजूद हैं जिनके जरिए अब बसों की टिकट बुकिंग भी की जा सकेगी।

बैठक में निगम की वित्तीय स्थिति को सुधारने, सेवाओं का विस्तार करने और कर्मचारियों से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं देने के साथ-साथ एचआरटीसी को हर तरह से मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे पहले उन्होंने हिमाचल प्रदेश सिटी ट्रांसपोर्ट और बस स्टैंड प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण की 72वीं बैठक की अध्यक्षता भी की। इस दौरान उन्होंने बस स्टैंड प्रबंधन के लिए एक एसेट मैनेजमेंट एप्लिकेशन लॉन्च किया जो बस अड्डों और उनकी संपत्तियों के संचालन, रखरखाव और निगरानी को अधिक पारदर्शी और कुशल बनाएगा।

बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य भर के विभिन्न बस अड्डों पर 410 दुकानें किराए पर दी गई हैं जिनसे हर महीने 45 लाख रुपये की आय हो रही है। बोर्ड ने ठियोग बाजार में शॉपिंग और पार्किंग कॉम्प्लेक्स तथा मंडी बस स्टैंड पर एक बहुउद्देशीय हॉल के साथ कार पार्किंग बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उपमुख्यमंत्री ने थुनाग, दाड़लाघाट, हमीरपुर, बैजनाथ, भोरंज और फतेहपुर में बस अड्डों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिए। साथ ही बिलासपुर, मंडी भराड़ी, बद्दी और जयसिंहपुर में नए बस अड्डों के लिए टेंडर प्रक्रिया तेज करने और चंबा के पुराने बस स्टैंड में कार पार्किंग व कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का काम समयबद्ध तरीके से पूरा करने को कहा।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन आरडी नजीम, एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा, प्रबंध निदेशक निपुण जिंदल, परिवहन निदेशक नीरज कुमार, विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी हरबंस सिंह, विशेष सचिव वित्त विजय वर्धन और विशेष सचिव पर्यटन विजय कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

Pls read:Himachal: रोहतांग और बारालाचा में हल्की बर्फबारी से गिरा पारा और सात डिग्री तक लुढ़का अधिकतम तापमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *