Election news: गोवा- मणिपुर के रुझानों में भाजपा बहुमत के करीब – The Hill News

Election news: गोवा- मणिपुर के रुझानों में भाजपा बहुमत के करीब

मतगणना के दूसरे घंटे में सामने आए रुझानों में तस्वीर बदलती हुई दिख रही है। गोवा में भाजपा जहां 16 सीटों पर आगे चल रही है तो मणिपुर में पार्टी 29 सीटों पर आगे है। दोनों ही राज्यों में भाजपा बहुमत के करीब है। गोवा की 40 और मणिपुर की 60 सीटों के लिए मतगणना चल रही है। गोवा में एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान हुए थे जबकि मणिपुर में दो चरणों में 28 फरवरी और 5 मार्च को वोटिंग हुई थी। मणिपुर में दोनों चरणों में कुल 265 उम्मीदवार मैदान में थे, जबकि गोवा की 40 सीटों के लिए 301 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। मणिपुर और गोवा में भाजपा बहुमत के करीब जाती दिखाई दे रही है।

गोवा में भाजपा को अभी तक 32.8 फीसदी वोट

चुनाव आयोग के मुताबिक, गोवा में वोट प्रतिशत में भाजपा सबसे आगे है। अभी तक खुली सीटों के मुताबिक, भाजपा को 32.8 प्रतिशत वोट मिला है तो कांग्रेस को 23.7 प्रतिशत वोट मिला है।

एन बीरेन सिंह को 11 हजार वोटों की बढ़त

मणिपुर की हेंगाग सीट से भाजपा नेता व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बढ़त बनाए रखी है। वह अपने निकटतम कांग्रेसी प्रतिद्वंदी से करीब 11 हजार वोट से आगे चल रहे हैं। वहीं गोवा में सीएम प्रमोद सावंत अभी भी करीब 400 वोट से पिछड़े हुए हैं।

गोवा में भाजपा 17 सीटों पर आगे

गोवा में भारतीय जनता पार्टी 17 सीटों पर आगे चल रही है। यहां पर 13 सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है। चुनाव आयोग के मुताबिक सीएम, प्रमोद सावंत यहां अभी भी करीब 400 वोटाें से पीछे चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *