विधानसभा चुनाव के 23 दिन बाद आज उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों के चुनाव नतीजे आएंगे। इसके साथ ही यह भी साफ हो जाएगा कि इस बार सत्ता की बागडोर किस दल के हाथों में आएगी। शुरुआती रुझानों में भाजपा ने 42 सीटों की बढ़त बना कर रखी है। वहीं कांग्रेस 24 सीटों तक ही पहुंच पाई है। सबसे चौंकाने वाला है कि खटीमा विधानसभा सीट पर सीएम पुष्कर धामी पहले राउंड में 935 वोट से कांग्रेस के भुवन कापड़ी से पीछे। वहीं लालकुआं से कांग्रेस के सीएम चेहरा माने जा रहे हरीश रावत भी पीछे चल रहे हैं।
रुद्रपुर में दूसरे राउंड में कांग्रेस की मीना शर्मा आगे, जबकि भाजपा के शिव अरोड़ा को 2993 और कांग्रेस की मीना शर्मा को 4019 वोट मिले। राउंड दो में यमुनोत्री सीट से निर्दलीय संजय डोभाल आगे रायपुर विधानसभा सीट पर भाजपा को भारी बढ़त प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ को 17505 और कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट को 6385 मत मिले। किच्छा सीट पर तीसरे राउंड की गिनती में भाजपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला 5 वोटों से आगे, कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ दूसरे नंबर पर।