नई दिल्ली। पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी हो गई है।पांचों राज्यों में कल सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी, जिसके लिए प्रत्येक जिले में मतगणना के लिए औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। कानून व्यवस्था के हालात को बनाए रखने के लिए राज्य पुलिस बलों को निर्देश दे दिये गए हैं कि सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रखी जाए।
मतगणना से पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं ने कई जिलों में EVM की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े किए। एक जिले में तो ईवीएम मशीनें मिलने पर योगी सरकार ने वहां के एडीएम को सस्पेंड कर दिया है। इससे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सुप्रीमो अखिलेश यादव ने साजिश करार दिया है। वहीं उत्तराखंड में सीईओ सौजन्य ने बताया कि सभी जिलों में मतगणना के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिलों से सारी सूचनाएं निर्वाचन आयोग पर आती रहेंगी, जिसे आनलाइन जारी किया जाएगा। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर हर घंटे की सूचना के साथ महत्वपूर्ण अपडेट भी होंगे। पंजाब में भी चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग ने जिलाधिकारियों के साथ आनलाइन बैठक की।