नोएडा। युवती ने पहले युवक को प्रेम जाल में फंसाया अब उसे अश्लील वीडियो वायरल कर ब्लैक मेल कर रही है। वीडिय़ो वायरल करने की धमकी देकर एक युवक को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर उसकी दोस्ती एक युवती से हुई। सामान्य बातचीत से बातों का सिलसिला जल्द ही अश्लील बातों तक पहुंच गया। युवक और युवती की वीडियो काल पर भी बातें होने लगीं। आरोप है कि वीडियो काल पर बात करते वक्त युवती ने युवक की अश्लील वीडियो बना ली और उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है।