Delhi: प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने सात साल पुराने प्यार अवीवा बेग से की सगाई और अंगूठी पहनाकर किया प्रपोज

नई दिल्ली। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सांसद प्रियंका गांधी के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। उनके बेटे 25 वर्षीय रेहान वाड्रा ने अपनी जिंदगी के एक नए सफर की शुरुआत करते हुए सगाई कर ली है। रेहान ने अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग को अंगूठी पहनाते हुए शादी के लिए प्रपोज किया और अवीवा ने भी उनके इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए शादी के लिए अपनी हामी भर दी है। इस खुशखबरी से गांधी और वाड्रा परिवार में जश्न का माहौल है।

प्रियंका गांधी और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान पिछले सात सालों से अवीवा बेग को डेट कर रहे थे। दोनों के प्यार की चर्चाएं अक्सर होती रहती थीं लेकिन अब दोनों ने अपने रिश्ते को एक नया नाम दे दिया है। वाड्रा परिवार ने भी इस रिश्ते को पहले ही अपनी मंजूरी दे दी थी। अवीवा बेग दिल्ली की ही रहने वाली हैं और उनका परिवार वाड्रा परिवार का काफी करीबी माना जाता है। दोनों परिवारों ने रेहान और अवीवा के रिश्ते को खुशी खुशी स्वीकार कर लिया है।

रेहान वाड्रा की बात करें तो वे पेशे से एक वर्चुअल आर्टिस्ट हैं और फोटोग्राफी के बेहद शौकीन हैं। महज 10 साल की उम्र से ही वे दुनिया के अलग अलग कोनों की खूबसूरत तस्वीरें कैमरे में कैद करते आ रहे हैं। रेहान कमर्शियल फोटोग्राफी के साथ साथ वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में भी खासी दिलचस्पी रखते हैं। उनके जीवन में एक कठिन दौर भी आया था जब 2017 में एक स्कूल क्रिकेट मैच के दौरान उनकी आंख में चोट लग गई थी। लेकिन इस हादसे के बावजूद उन्होंने अपने जुनून को नहीं छोड़ा और फोटोग्राफी जारी रखी।

रेहान कई प्रदर्शनियों में हिस्सा ले चुके हैं और अपनी कला का लोहा मनवा चुके हैं। साल 2021 में उन्होंने नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में आयोजित डार्क परसेप्शन नामक प्रदर्शनी से अपने सोलो करियर की शुरुआत की थी। रेहान का कहना है कि उनकी मां प्रियंका गांधी ने उन्हें फोटोग्राफी के लिए बचपन से ही प्रेरित किया है। उनके नाना और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भी फोटोग्राफी का शौक था और अब रेहान उसी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि रेहान की मंगेतर अवीवा बेग भी फोटोग्राफी की दुनिया से जुड़ी हैं और उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में खुद को फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर बताया है।

 

Pls reaD:Delhi: घने कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर पचास से अधिक उड़ानें हुईं रद्द और सत्तर ट्रेनें चल रही हैं लेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *