नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार की सुबह कोहरे की घनी चादर ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा यानी आईजीआई पर कोहरे का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला जहां विमानों का संचालन लगभग ठप होकर रह गया। सुबह के समय विजिबिलिटी गिरकर मात्र 50 से 125 मीटर तक रह गई थी। हालात इतने खराब थे कि कैट थ्री प्रक्रिया लागू होने के बावजूद विभिन्न एयरलाइंस की 50 से अधिक उड़ानों को रद्द करना पड़ा। इसके अलावा 65 प्रतिशत डिपार्चर फ्लाइट्स में भारी देरी हुई जिससे यात्री परेशान रहे।
कोहरे के कारण कई विमानों को दिल्ली में उतरने की इजाजत नहीं मिली और उन्हें जयपुर, अहमदाबाद और अन्य शहरों की ओर डायवर्ट करना पड़ा। एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है लेकिन हवाई अड्डों पर फंसे यात्री सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा और हताशा जाहिर कर रहे हैं। घंटों इंतजार करने को मजबूर यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
हवाई यातायात के साथ साथ रेल यातायात पर भी कोहरे की जबरदस्त मार पड़ी है। सोमवार को घने कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 70 से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी लेट चल रही हैं। कई ट्रेनें तो 15 घंटे तक की देरी से चल रही हैं जिससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोहरे और कड़ाके की ठंड में स्टेशनों पर इंतजार करना यात्रियों के लिए किसी सजा से कम नहीं है। मौसम विभाग ने भी घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है जिससे फिलहाल राहत के आसार कम ही नजर आ रहे हैं।