नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र स्थित कोटाबाग में आयोजित दो दिवसीय घोड़ा लाइब्रेरी पहाड़ पच्छयाण महोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए खजाना खोलते हुए 114 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले 12 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने इस अनूठे महोत्सव और घोड़ा लाइब्रेरी की पहल की जमकर तारीफ की।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसंस्कृति, पुस्तकों और प्रकृति को जोड़ने का घोड़ा लाइब्रेरी का यह प्रयास वाकई काबिले तारीफ है। यह पहल पर्वतीय और दुर्गम इलाकों के बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करने और शिक्षा को दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंचाने का एक बेहतरीन माध्यम है। उन्होंने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मन की बात कार्यक्रम में इस पहल की सराहना कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने इस लाइब्रेरी को शुरू करने वाली युवा टीम और इसके प्रेरक शुभम बधानी को बधाई दी। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे किताबों को सिर्फ परीक्षा पास करने का जरिया न मानें बल्कि उन्हें अपना सच्चा दोस्त बनाएं।
धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है। शहरों से लेकर गांवों तक सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल सुविधाएं बेहतर की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मानसखंड के पौराणिक मंदिरों जैसे नैनीदेवी, कैंचीधाम, हनुमानगढ़ी और मुक्तेश्वर धाम का कायाकल्प तेजी से हो रहा है। इसी कड़ी में कोटाबाग के तोक भटकानी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर का भी जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण किया गया है।
शिक्षा व्यवस्था में सुधार की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि नई शिक्षा नीति लागू की गई है और सभी सरकारी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें चलाई जा रही हैं। कक्षा 1 से 12 तक छात्रों को मुफ्त किताबें दी जा रही हैं। प्रदेश में 226 पीएम श्री विद्यालय विकसित हो रहे हैं और 500 स्कूलों में वर्चुअल कक्षाएं चल रही हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू है जिससे युवाओं का भविष्य सुरक्षित हुआ है। पिछले चार सालों में 26 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और महिला समूहों व किसानों से बातचीत की। उन्होंने कोटाबाग के आंवलाकोट स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना भी की। कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, सरिता आर्या, दीवान सिंह बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट और हल्द्वानी मेयर गजराज बिष्ट सहित कई लोग मौजूद रहे।