नई दिल्ली। एशेज सीरीज में लगातार तीन मैच हारने के बाद इंग्लैंड की टीम ने आखिरकार वापसी की और जीत का स्वाद चखा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बूते ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड का खाता खुल गया है हालांकि हार के बावजूद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत अभी भी कायम है।
मैच का हाल बताते हुए इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो सही साबित हुआ। बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई और पहली पारी में महज 152 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से माइकल नेसर ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए जबकि उस्मान ख्वाजा ने 29 और एलेक्स कैरी ने 20 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के जोश टंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके और गस एटकिंसन के खाते में दो विकेट आए।
जवाब में इंग्लैंड की टीम भी पहली पारी में लड़खड़ा गई और 29.5 ओवर में 110 रन पर ही सिमट गई। इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा और जो रूट तो खाता तक नहीं खोल सके। हैरी ब्रूक ने 41 और गस एटकिंसन ने 28 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइकल नेसर ने 4 और स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट लिए।
दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और पूरी टीम 34.3 ओवर में 132 रन पर ऑलआउट हो गई। ट्रेविस हेड फिफ्टी से चूक गए और 46 रन बनाए। कप्तान स्टीव स्मिथ ने 24 रन जोड़े। इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कार्स ने 4 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 3 शिकार किए। इंग्लैंड को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य मिला।
इंग्लैंड की दूसरी पारी में जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई और अर्धशतकीय साझेदारी की। क्रॉली ने 37 और डकेट ने 34 रन बनाए। जैकब बेथल ने 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को मजबूती दी। जो रूट ने 15 और कप्तान स्टोक्स ने 2 रन बनाए। अंत में हैरी ब्रूक 18 और जेमी स्मिथ 3 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाई।