नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2026 के रोमांचक सीजन की शुरुआत से पहले होने वाली नीलामी में बीसीसीआई ने आखिरी मौके पर एक बड़ा फेरबदल कर दिया है। 16 दिसंबर यानी आज होने वाले इस बहुचर्चित मिनी ऑक्शन से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नीलामी की सूची में बड़ा बदलाव किया है जिससे सभी 10 फ्रेंचाइजियां हैरान रह गई हैं। दरअसल बीसीसीआई ने पहले नीलामी के लिए 350 खिलाड़ियों की एक फाइनल लिस्ट जारी की थी। इस शुरुआती लिस्ट में 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे। लेकिन बाद में इसमें संशोधन करते हुए पहले 9 नए खिलाड़ियों को जोड़ा गया और अब ऑक्शन से ठीक एक दिन पहले 10 और नए खिलाड़ियों को इस सूची में जगह दे दी गई है।
बीसीसीआई द्वारा किए गए इस बदलाव के बाद आईपीएल 2026 ऑक्शन की फाइनल लिस्ट में अब कुल खिलाड़ियों की संख्या बढ़कर 369 हो गई है। इस नई लिस्ट में 253 भारतीय खिलाड़ी और 116 विदेशी यानी ओवरसीज प्लेयर शामिल हैं। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि इन सैकड़ों खिलाड़ियों में से ज्यादा से ज्यादा केवल 77 खिलाड़ी ही ऑक्शन में बिक सकते हैं। इनमें से भी विदेशी खिलाड़ियों के लिए 31 स्लॉट आरक्षित रखे गए हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने जिन नए चेहरों को इस लिस्ट में शामिल किया है उनमें कई दिलचस्प नाम हैं। भारत की टेस्ट टीम से नजरअंदाज किए गए अभिमन्यु ईश्वरन को इस लिस्ट में जगह मिली है। उनके अलावा नई लिस्ट में शामिल होने वाले अन्य खिलाड़ियों में टीसीए से मणि शंकर मुरा सिंह, मलेशिया के वीरनदीप सिंह, एचवाईसीए से चामा मिलिंद, केएससीए से केएल श्रीजीत, दक्षिण अफ्रीका के एथन बॉश और काइल वेरेन, ऑस्ट्रेलिया के क्रिस ग्रीन, यूपीसीए से स्वास्तिक चिकारा, सीएयू से राहुल राज नामला, जेएससीए से विराट सिंह, एमपीसीए से त्रिपुरेश सिंह और सारांश जैन, जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजाराबानी, न्यूजीलैंड के बेन सियर्स, ओसीए से राजेश मोहंती और स्वास्तिक सामल, एसीए से सूरज संगाराजू और एचवाईसीए से तन्मय अग्रवाल शामिल हैं।
नीलामी में पैसों के खेल पर नजर डालें तो आईपीएल 2026 के इस ऑक्शन में कुल खर्च की सीमा 237.55 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। यह नीलामी 10 फ्रेंचाइजियों के लिए 77 खिलाड़ियों के खाली स्लॉट्स भरने के लिए आयोजित की जा रही है। इस बार के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर की टीम सबसे भारी भरकम पर्स के साथ मैदान में उतर रही है। केकेआर के पास खर्च करने के लिए 64.3 करोड़ रुपये की राशि मौजूद है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके की टीम के पास पर्स में 43.4 करोड़ रुपये हैं और उन्हें अपने 9 खाली स्लॉट्स भरने हैं।
आईपीएल के आगामी सीजन की घोषणा 26 मार्च को होनी है और इसका खिताबी मुकाबला 31 मई 2026 को खेला जाएगा। आईपीएल 2026 ऑक्शन की शुरुआत आज दोपहर 2:30 बजे से अबू धाबी में होगी। क्रिकेट प्रेमी इस नीलामी का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। इसके अलावा जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध रहेगी।
Pls reaD:Cricket: दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी20 में सात विकेट से हराकर भारत ने सीरीज में दो एक की बढ़त बनाई