Delhi: इंडिगो लापरवाही मामले में डीजीसीए की बड़ी कार्रवाई चार फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर निलंबित – The Hill News

Delhi: इंडिगो लापरवाही मामले में डीजीसीए की बड़ी कार्रवाई चार फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर निलंबित

नई दिल्ली. नागरिक उड्डयन क्षेत्र के नियामक, डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने एक बेहद सख्त और बड़ा कदम उठाते हुए इंडिगो एयरलाइन से जुड़े मामले में कार्रवाई की है। डीजीसीए ने अपनी जांच और निगरानी प्रक्रिया को कड़ा करते हुए चार फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई विमानन सुरक्षा और परिचालन मानकों में कथित लापरवाही को देखते हुए की गई है।

डीजीसीए की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जिन चार कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिरी है, वे बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल रहे थे। ये इंस्पेक्टर इंडिगो एयरलाइन के सुरक्षा मानकों और ऑपरेशनल नियमों की देखरेख के लिए जवाबदेह थे। नियामक का कहना है कि जब एयरलाइन मुश्किल दौर से गुजर रही थी, उस वक्त इन अधिकारियों की भूमिका और भी ज्यादा अहम थी, लेकिन इन्होंने अपने कर्तव्यों के निर्वहन में कोताही बरती।

डीजीसीए ने अपनी कार्रवाई का आधार इन कर्मचारियों द्वारा बरती गई लापरवाही को बताया है। विभाग का मानना है कि इन इंस्पेक्टरों की तरफ से एयरलाइन के इंस्पेक्शन और मॉनिटरिंग यानी निगरानी प्रक्रिया में ढील दी गई। सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर इस तरह की लापरवाही को नियामक ने गंभीरता से लिया है, जिसके परिणामस्वरूप यह दंडात्मक कार्रवाई की गई है।

गौरतलब है कि यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जब इंडिगो एयरलाइन हाल ही में बड़े संकट से गुजरी है। इसी महीने की शुरुआत में इंडिगो ने अपनी हजारों उड़ानों को रद कर दिया था। उड़ानों के अचानक रद होने के कारण पूरे देश में विमानन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई थीं। इस अव्यवस्था के चलते देश भर में लाखों यात्रियों को भारी दिक्कतों और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा था। हवाई अड्डों पर अफरातफरी का माहौल बन गया था और यात्री अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए संघर्ष करते नजर आए थे। हालांकि, अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है, लेकिन नियामक ने भविष्य के लिए कड़ा संदेश दिया है।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद डीजीसीए अब किसी भी तरह की ढिलाई के मूड में नहीं है। बताया जा रहा है कि डीजीसीए ने एयरलाइन के कामकाज पर पैनी नजर रखने के लिए विशेष व्यवस्था की है। इसके तहत गुरुग्राम स्थित एयरलाइन के ऑफिस में दो अलग-अलग टीमें तैनात की गई हैं। ये टीमें क्रू मेंबर्स के इस्तेमाल, यात्रियों के रिफंड की स्थिति और अन्य अलग-अलग ऑपरेशनल गतिविधियों की बारीकी से देखरेख करेंगी।

 

Pls read:Delhi: दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा संकट इंडिगो की सभी घरेलू उड़ानें आज आधी रात तक के लिए रद्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *