नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) पर विमान सेवाओं में भारी उथल-पुथल मची हुई है। शुक्रवार का दिन हवाई यात्रियों के लिए भारी परेशानी लेकर आया है। एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी ताजा जानकारी के अनुसार, देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनी इंडिगो की सेवाओं में बड़ी रुकावट आई है। दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली इंडिगो की सभी डोमेस्टिक यानी घरेलू फ्लाइट्स को आज रात 12 बजे तक के लिए रद्द कर दिया गया है। इस अचानक हुए फैसले के कारण हजारों यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
आधी रात तक सेवाएं ठप
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह व्यवधान 5 दिसंबर 2025 को देखने को मिला है। एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइन द्वारा लिए गए निर्णय के तहत, आज शुक्रवार को आधी रात यानी 23:59 बजे तक दिल्ली से जाने वाली इंडिगो की घरेलू उड़ानें संचालित नहीं होंगी। हालांकि, राहत की बात यह है कि इंडिगो के अलावा अन्य सभी विमानन कंपनियों (कैरियर्स) का संचालन अपने तय समय के अनुसार ही जारी रहेगा। केवल इंडिगो की घरेलू सेवाओं पर ही इस रोक का असर पड़ा है।
डायल ने जारी की एडवाइजरी
इस अव्यवस्था को देखते हुए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है। डायल ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशनल दिक्कतों यानी परिचालन संबंधी समस्याओं की वजह से उड़ानों में देरी हो रही है, जिसके परिणामस्वरूप उड़ानों को रद्द करना पड़ रहा है। डायल ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी एयरलाइन से संपर्क करें और अपनी फ्लाइट का स्टेटस वेरिफाई कर लें।
डायल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उनकी ऑन-ग्राउंड टीमें सभी भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रही हैं ताकि इस रुकावट को कम किया जा सके और यात्रियों को होने वाली असुविधा को घटाया जा सके। डायल ने यात्रियों को हुई परेशानी के लिए खेद प्रकट किया है और उनसे धैर्य बनाए रखने की अपील की है।
यात्रियों का बुरा हाल
उड़ानों के रद्द होने और देरी के कारण एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल है। न केवल दिल्ली, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भी यात्रियों को इंतजार करते और सुरक्षाकर्मियों से जानकारी मांगते देखा गया है। कई यात्री फ्लाइट में रुकावट के बीच फंस गए हैं और अनिश्चितता की स्थिति में हैं।
इंडिगो का प्रदर्शन सबसे खराब
इस पूरे घटनाक्रम के बीच विमानन नियामक संस्था डीजीसीए के आंकड़े इंडिगो की खराब होती स्थिति की ओर इशारा कर रहे हैं। ऑनटाइम परफार्मेंस (समय पर उड़ान भरने) के मामले में देश की तमाम एयरलाइंस में इंडिगो की स्थिति इस वक्त सबसे ज्यादा खराब बताई जा रही है। डीजीसीए द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 4 दिसंबर के लिए इंडिगो का ऑनटाइम परफार्मेंस महज 8.3 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जो कि बेहद चिंताजनक है।
वहीं, दूसरी तरफ इसी दौरान आकासा एयर ने बाजी मारी है। आंकड़ों के मुताबिक, ऑनटाइम परफार्मेंस के मामले में अभी देश की सबसे अच्छी एयरलाइन आकासा एयर साबित हुई है, जिसका परफार्मेंस रेट 63 प्रतिशत रहा है। बहरहाल, दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन कब तक पूरी तरह सामान्य होगा, इस पर यात्रियों की निगाहें टिकी हुई हैं।