नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के आसमान पर एक नए और बेहद युवा सितारे, वैभव सूर्यवंशी, ने अपनी चमक बिखेरी है। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर बिहार के इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने इस बार गेंद से एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसने उन्हें क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच में, मात्र 14 साल और 107 दिन की उम्र में अपना पहला विकेट लेकर वह भारत के लिए सबसे कम उम्र में यूथ टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
कैसे रचा यह इतिहास?
यह ऐतिहासिक पल बेकेनहम में भारत और इंग्लैंड अंडर-19 टीमों के बीच खेले जा रहे पहले यूथ टेस्ट के दूसरे दिन आया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयुष (102), अभिज्ञान (90) और राहुल कुमार (85) की शानदार पारियों की बदौलत 540 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 230 रन बनाए थे।
इंग्लैंड की पारी को कप्तान हमजा शेख (84) और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ (93) ने एक बड़ी साझेदारी कर संभाला था। जब यह जोड़ी भारत के लिए सिरदर्द बन रही थी, तब कप्तान ने गेंद युवा वैभव सूर्यवंशी को थमाई। अपने बाएं हाथ की ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजी करते हुए वैभव ने 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक लो फुल टॉस फेंकी। कप्तान हमजा शेख इस गेंद पर खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने लॉन्ग-ऑफ की दिशा में एक हवाई शॉट खेला, लेकिन वहां मुस्तैद खड़े हेनिल पटेल ने एक शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत कर दिया। यह वैभव के यूथ टेस्ट करियर का पहला विकेट था, जिसने उन्हें इतिहास में अमर कर दिया।
तोड़ा पुराना रिकॉर्ड, विश्व में तीसरे सबसे युवा
इस विकेट के साथ ही वैभव ने भारत के लिए सबसे कम उम्र में यूथ टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड मनीषी के नाम था, जिन्होंने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।
अगर वैश्विक स्तर पर बात करें, तो वैभव यूथ टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। यह विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के महमूद मलिक के नाम है, जिन्होंने 1994 में न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 13 साल और 241 दिन की उम्र में विकेट चटकाया था।
आमतौर पर अपनी बल्लेबाजी के लिए सुर्खियों में रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने अब अपनी गेंदबाजी से भी चयनकर्ताओं और क्रिकेट विशेषज्ञों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उनका यह ऑलराउंड प्रदर्शन उन्हें भारतीय क्रिकेट के सबसे होनहार और भविष्य के सितारों में से एक के रूप में स्थापित करता है।
Pls read:Cricket: आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर ने 5 गेंदों में 5 विकेट लेकर रचा इतिहास