देहरादून: ‘एक देश, एक चुनाव’ के मुद्दे पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (JPC) 20 मई को उत्तराखंड पहुंचेगी। समिति में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी समेत 40 सांसद शामिल हैं। JPC अपने दौरे की शुरुआत महाराष्ट्र और उत्तराखंड से कर रही है।
समिति 20 से 22 मई तक उत्तराखंड में रहेगी और विभिन्न राजनीतिक दलों, हितधारकों और अधिकारियों से ‘एक देश, एक चुनाव’ पर रायशुमारी करेगी। समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी होंगे।
20 मई की शाम देहरादून पहुंचने के बाद, 21 मई को समिति के सदस्य मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, गृह, वित्त, कानून और शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। एनटीपीसी और टीएचडीसी के अधिकारियों से भी समिति बातचीत करेगी।
22 मई को समिति राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं, बार काउंसिल के सदस्यों, आईआईटी रुड़की के अधिकारियों और लोक कलाकारों से भी मुलाकात करेगी।
उत्तराखंड के बाद समिति देश के अन्य राज्यों का भी दौरा करेगी और ‘एक देश, एक चुनाव’ पर रायशुमारी करके अपनी रिपोर्ट संसद में पेश करेगी।
Pls read:Uttarakhand: उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर हादसा, 6 तीर्थयात्रियों की मौत, एक घायल