Accident: छतीसगढ़ बस हादसे में मृतकों की संख्या 15, पीएम और राष्ट्रपति ने जताया दुख – The Hill News

Accident: छतीसगढ़ बस हादसे में मृतकों की संख्या 15, पीएम और राष्ट्रपति ने जताया दुख

छत्तीसगढ़ बस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत कही जा रही है। हालांकि शुरुआत में आधिकारिक तौर पर 12 लोगों की मृत्यु बताई गई थी।वहीं पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है।

इस हादसे को लेकर कंपनी ने मृतकों को 10-10 लाख रुपये, एक सदस्य को नौकरी और घायलों का पूरा खर्च उठाने की बात कही है। सभी घायलों को एम्स, एपेक्स ओम और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बस में कुल 40 लोग सवार थे। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। फिलहाल, टॉर्च और मोबाइल के फ्लेस से रेस्क्यू चल रहा है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि जो भी इस मामले में दोषी होंगे, उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी।

हादसे में घायल और मृतक सभी एक निजी कंपनी के कर्मचारी थे। जिस बस में वे यात्रा कर रहे थे वह मंगलवार रात छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक मुरुम मिट्टी की खदान में गड्डे में गिर गई। घटनास्थल के दृश्यों को देखकर पता चलता है कि बस नीचे गिरने के बाद पलट गई और फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है।

यह पढ़ेंःUttarakhand: पीएम मोदी की 11 अप्रैल को आईडीपीएल मैदान में जनसभा, सीएम धामी ने किया भूमि पूजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *