लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को सख्त करने के साथ आंतरिक सुरक्षा के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) को आधुनिक उपकरणों से लैस करने का निर्देश दिया है।
योगी ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग पर डीजीपी डा.आरके विश्वकर्मा व प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कानून व्यवस्था को और पुख्ता बनाने के लिए कई अहम दिशानिर्देश दिये। एटीएस, एसटीएफ व इंटेलीजेंस के अधिकारियों से उनकी इकाइयों में किये जाने वाले परिवर्तन और साधन संपन्न बनाने के लि नए प्रस्ताव भी मांगे गए हैं, जिससे उनके आधुनिकीकरण की गति को बढ़ाया जा सके।
यह पढ़ेंःpaper leak : वन दरोगा पेपर लीक कांड में हरियाणा से एक और गिरफ्तार
बैठक में एसटीएफ की दो नई फील्ड इकाई के गठन के प्रस्ताव पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। वर्तमान में लखनऊ में एसटीएफ मुख्यालय के अलावा गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, बरेली, आगरा, मेरठ व नोएडा में फील्ड इकाई हैं। तीनों शाखाओं में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की गई। नए निर्माण कार्याें से जुड़े प्रस्तावों व बजट पर भी चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री ने इन इकाईयों के बीच आपसी समन्वय बढ़ाने का निर्देश भी दिया। माना जा रहा है कि एटीएस व एसटीएफ को और अत्याधुनिक शस्त्र, सर्विलांस, डाटा एनालिसिस व फोरेंसिक जांच से जुड़े अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। बैठक में स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश, एडीजी एटीएस नवीन अरोड़ा, एडीजी इंटेलीजेंस भगवान स्वरूप व कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।