uttarakhand : अमित शाह के दौरे से पहले वायरल खरीद पत्र ने बढ़ाई दिक्कतें, कांग्रेस हमलावर – The Hill News

uttarakhand : अमित शाह के दौरे से पहले वायरल खरीद पत्र ने बढ़ाई दिक्कतें, कांग्रेस हमलावर

देहरादून। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले उनके पत्र पर विवाद हो गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने इस मामले में जांच की मांग की है। ये सारा मामला कंप्यूटर खरीद से जुड़ा हुआ है।

 

pls read:himachal : हिमाचल युंका के 112 पदाधिकारी हटाए, राहुल के समर्थन में हुई रैली में नहीं पहुंचे थे

 

दरअसल, सहकारिता विभाग को सहकारी समितियों को आनलाइन करने के लिए पैक्स (कंप्यूटरीकरण मशीनें) खरीदने थे। उत्तराखंड के सहकारिता विभाग ने 5.60 लाख रुपये की एक मशीन खरीदी, जिसपर अमित शाह के कार्यालय से मुख्यमंत्री धामी को पत्र आया कि जो उन्होंने 1.20 लाख की प्रति मशीन खरीद की है। उन मशीनों के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर गुणवत्ता में बेहतर हैं। उन्होंने प्रदेश को सलाह दी कि इन्हीं मशीनों को खरीदा जाए। पर प्रदेश सहकारिता विभाग, जिसके मंत्री धन सिंह रावत है, ने यह सलाह नजरांदाज करते हुए 5.60 लाख रुपये प्रति मशीन के दाम से 670 मशीनें खरीदी। कांग्रेस ने अमित शाह के सीएम धामी के आए पत्र का हवाला देकर इसे बड़ा घोटाला करार दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने कहा कि यह धांधली किसके इशारे पर हुई इसका पता लगाया जाना जरूरी है। उन्होंने अमित शाह से मामले में जांच की मांग भी रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *