देहरादून: उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 2023–2024 के लिए बिजली के नए टैरिफ के आदेश किए जारी। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के तकनीकी सदस्य एमके जैन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बिजली की बाहर से होने वाली महंगी खरीद के चलते बिजली के रेट रिवाइज कर दिये गए हैं। मौजूदा रेट से 13.25 फीसदी महंगी बिजली हो गई है। 1 अप्रैल से जारी होगा बिजली का नया टैरिफ। डॉमेस्टिक कंज्यूमर 100 यूनिट तक 25 पैसे प्रति यूनिट महंगी हुई बिजली।
यह भी पढ़ें:uttarakhand : अमित शाह के दौरे से पहले वायरल खरीद पत्र ने बढ़ाई दिक्कतें, कांग्रेस हमलावर
साथ ही कॉमर्शियल कंज्यूमर पर 0.57% प्रति यूनिट बढ़े बिजली के दाम। इंडस्ट्रियल कंज्यूमर को 1.34% प्रति यूनिट बढ़े बिजली के दाम। रेलवे में बिजली के दामों में 09.68% तक की वृद्धि।