IMF : चीन की अर्थव्यवस्था ने मजबूती से की वापसी, 5.2 प्रतिशत रहेगी – The Hill News

IMF : चीन की अर्थव्यवस्था ने मजबूती से की वापसी, 5.2 प्रतिशत रहेगी

बीजिंग। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलिना जार्जिवा ने कहा कि हालिया घटनाक्रमों से वित्तीय स्थिरता के लिए जोखिम बढ़ा है। चीन डेवलपमेंट फोरम में बोलते हुए जार्जिवा ने कहा कि 2023 एक और चुनौतीपूर्ण वर्ष रहेगा, लेकिन चीन की विकास दर मे ंवृद्धि होगी। चीन का अनुमानित विकास दर 5.2 प्रतिशत रखी गई है।

यह भी पढ़ेंःG-20 meeting : सीएम धामी ने जी-20 देशों के प्रतिनिधियों को किया स्वागत, उत्तराखंड की संस्कृति से करवाया परिचय

 

कोरोना की मार, यूक्रेन में युद्ध और मौद्रिक नीति में सख्ती के कारण इस वर्ष वैश्विक वृद्धि दर तीन प्रतिशत से नीचे रह सकती है। हालांकि, बेहतर परिदृश्य और कोरोना की घटती मार से बाजार में आए उछाल के बावजूद 2024 में वैश्विक वृद्धि दर औसत 3.8 प्रतिशत से नीचे रहेगी। आइएमएफ ने इस वर्ष वैश्विक वृद्धि दर 2.9 प्रतिशत रहने का अंदेशा जताया है। हालांकि उन्होंने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था ने मजबूत वापसी की है। इससे विश्व अर्थव्यवस्था के लिए भी थोड़ी उम्मीद जगी है। आइएमएफ के हवाले से जार्जिवा ने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था में एक प्रतिशत की तेजी से एशिया की दूसरी अर्थव्यवस्था में 0.3 प्रतिशत की तेजी आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *