breaking news : बुटिक चलाने वाले महिला की आंख में मिर्च झोंककर बदमाश ले उठे उसकी सोने की चेन

देहरादून। राजधानी में बेखौफ बदमाशों ने एक बुटिक संचालिका की आंखों में मिर्च झोंककर उसके गले से सोने की चेन लूट ली। बदमाश बुटिक में एक चादर देखने के बहाने से घुसे थे और मौका पाकर घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

यह भी पढ़ेंःbreaking news : नवविवाहिता ने पति के साथ रहने से किया इंकार, बोली प्रेमी के साथ ही रहूंगी, कैंट थाने में चला ड्रामा

आशा थापा पत्नी त्रिलोक सिंह लाडपुर में सिलाई और कपड़े बेचने का काम करती हैं। सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे दो युवक दुकान में पहुंचे। दोनों ने चादर दिखाने के लिए कहा। आशा उन्हें चादर दिखाने लगी। बकौल आशा आरोपियों को आए करीब तीन मिनट हुए थे। उनमें एक ने आशा की आंखों में मिर्च फेंकी। वह कुछ समझ पाती, इससे पहले ही आरोपी उनके गले से चेन लूटकर फरार हो गए। आशा आंख में मिर्च गिरने के कारण दर्द से कराह उठी। उन्होंने एक निजी अस्पताल में उपचार कराया। इसके बाद पुलिस को तहरीर दी। एसएसआई रायपुर नवीन जोशी ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात दो युवकों के खिलाफ चेन लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *