देहरादून। बेरोजगारों युवाओं पर हुए लाठीचार्ज प्रकरण में कमिश्नर की जांच रिपोर्ट आने के बाद अब गृह विभाग ने एक सीनियर आईपीएस को जांच देने के लिए पुलिस मुख्यालय को लिखा है। रिपोर्ट में तीन कनिष्ठ अफसरों को स्थानांनतिरत करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद अब आईपीएस विम्मी सचदेवा को इस पूरे प्रकरण की जांच सौंप दी है। विम्मी पूरे प्रकरण में पुलिस की कार्रवाई पर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगी।