ankita murder case: अंकिता भंडारी हत्याकांड में आज आरोपियों के नार्को टेस्ट पर आ सकता है फैसला – The Hill News

ankita murder case: अंकिता भंडारी हत्याकांड में आज आरोपियों के नार्को टेस्ट पर आ सकता है फैसला

देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर आज न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) कोटद्वार की अदालत आरोपितों का नार्को और पालीग्राफ टेस्ट कराने या नहीं कराने पर फैसला सुना सकती है। हत्यारोपित पुलकित आर्या और सौरभ भास्कर ने पहले टेस्ट करवाने के लिए हामी भरी थी, लेकिन दूसरी सुनवाई में उन्होंने यूटर्न ले लिया।

मंगलवार को होने वाली सुनवाई में पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता और एसआइटी की ओर से आरोपितों का नार्को व पालीग्राफ टेस्ट करवाने के लिए कारण सहित पक्ष रखा जाएगा। आरोपित भी इस संबंध में अपना पक्ष रखेंगे। इसके बाद कोर्ट की तरफ से इस मसले पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः- ankita murder case: अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल याचिका खारिज

वनंतरा प्रकरण की जांच कर रही एसटीएफ ने आरोपितों का नार्को टेस्ट करवाने के लिए कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया था। 13 दिसंबर 2022 को आरोपित पुलकित आर्या और सौरभ भास्कर ने टेस्ट करवाने के लिए हामी भर दी। जबकि, तीसरे आरोपित अंकित गुप्ता ने टेस्ट करवाने को लेकर जवाब देने के लिए 10 दिन का समय मांगा।

यह भी पढ़ेंः- पूर्व सीएम हरीश रावत अंकिता हत्याकांड में अभी तक वीआईपी का खुलासा नहीं होने को लेकर देंगे एसआईटी आफिस पर धरना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *