देहरादून। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अभी तक विधायकों ने विभिन्न विषयों से संबंधित 524 प्रश्न लगाए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि यह विधायकों की जागरूकता को प्रदर्शित करता है कि वे अपने क्षेत्र और राज्य से जुड़े विषयों को लेकर सजग हैं।
विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी ने सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुलाई गई बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि सत्र को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि विधानसभा में 182 कर्मचारी हैं। मार्शल भी पर्याप्त हैं। जरूरत पड़ेगी तो पुलिस की व्यवस्था करेंगे, लेकिन ऐसी स्थिति आएगी नहीं। विधानसभा का 29 नवंबर से प्रारंभ होने वाला शीतकालीन सत्र इस बार विधानसभा अध्यक्ष के लिए भी चुनौतीपूर्ण रहेगा। उन्हें कम कर्मचारियों के साथ ही कामचलाऊ सचिव के बूते सदन को संचालित करना होगा।
यह भी पढ़ेंः- breaking news: विधानसभा भर्ती घोटाले में निलंबित सचिव मुकेश सिंघल को कारण बताओ नोटिस