गजब ! अब लड़के भी ढा सकते हैं ‘साड़ी’ में कमाल – The Hill News

गजब ! अब लड़के भी ढा सकते हैं ‘साड़ी’ में कमाल

सोशल मीडिया पर अब लड़के भी साड़ी के साथ स्टाइल करते और तस्वीर पोस्ट करते दिख रहे हैं। इंस्टाग्राम पर कई सारे सोशल मीडिया इंफ्लूएसर हैं जो साड़ी पहनते हुए अपना वीडियो और तस्वीर साझा कर रहे हैं। वहीं इन सबका स्टाइल काफी पसंद भी आ रहा है-

सोशल मीडिया पर फैशन इंफ्लूएसर है सिद्धार्थ बत्रा, जो अक्सर अपनी तस्वीरें साझा करते हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है। सिद्धार्थ इन दिनों एक के बाद साड़ी पहनते अपना वीडियो फैंस के साथ साझा कर रहे हैं। जिसे वो कभी बूट और शर्ट के साथ स्टाइल करते दिखते हैं। तो वहीं एक वीडियो में सिल्क की साडी को कुर्ते के साथ पेयर करते नजर आए।

करन विग एक फैशन डिजाइनर हैं और उन्हें साड़ी पहनना बेहद पसंद है। तभी तो वो अक्सर ही इंस्टाग्राम पर अपनी साड़ी वाली तस्वीरें साझा करते रहते हैं। वहीं ये किसी भी आम लड़की की तरह ही साड़ी के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं और अलग-अलग स्टाइल में पहनते हैं।

इटली में रह रहे पुष्पक सेन वहां फैशन की पढाई करने गए। जहां पर उन्होने अपनी पहचान साड़ी की वजह से ही बना ली। साड़ी को लैगिंग से लेकर पैंट तक के साथ कैरी कर वो इसे इंडो वेस्टर्न लुक देते हैं। साथ में नेकलेस और बिंदी के साथ वो साड़ी वाले लुक को फेमिनिन टच देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *