विकासनगर: सभावाला के पास डंपर व स्कूटी की भिड़ंत में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। ग्रामीणों ने डंपर को आग लगाा दी। रविवार रात को शिमला बाइपास के शेरपुर में एक दर्दनाक हादस हुआ। सहसपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर स्थित श्री राम स्कूल के निकट तब हुआ जब स्कूटी सवार गोपाल निवासी शेरपुर अपनी प्राईवेट नौकरी से घर वापस लौट रहा था.
इसी दौरान एक खनन वाहन डंपर UK 07 CB 3744 की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी जिसके बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने डंपर को आग के हवाले कर दिया. मृतक गौपाल की स्कूटी का नंबर UK07 BL 1620 बताया जा रहा है. मौके पर पहुँची पुलिस कार्यवाई में जुटी हुई है वाहनों को सड़क से हटाया गया.