पति नेपत्नी और सास को बेहरहमी से उतारा मौत के घाट – The Hill News

पति नेपत्नी और सास को बेहरहमी से उतारा मौत के घाट

जिला उधमसिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत  महोल्ला नत्था सिंह में पति ने पत्नी और सास की हत्या कर दी। इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर मोके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भर जांच शुरू कर दी है। घटना का करण अवैध संबंध बताये जा रहे। आज जसपुर उस समय सनसनी फेल गई ज़ब एक ही परिवार के दो लोगो की हत्या की खबर, नगर मे आग की तरह फेल गई। जिसके चलते घटना स्थल के करीब भारी भीड़ जमा हो गई। घटना नगर के महोल्ला नत्था सिंह की है।

जहाँ सोनू नमक युवक ने अपनी पत्नी निशू ओर अपनी सास जयंती की धारदार हथियार से गले पर वार कर हत्या कर दी। वही मृतक की बहन ने बताया कि सोनू का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था और कुछ दिन पहले एक लडक़ी को घर मे पकड़ा गया था जिसके बाद पति पत्नी के बीच विवाद रहता था। कल रात सोनू जबरदस्ती अपनी सास और लड़की को लेकर आया और आज  इस घटना को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *