मुरादाबाद। पुलिस प्रशिक्षण कालेज में तैनात पुलिस महानिरीक्षक शिवशंकर सिंह का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। बीते कई दिनों से वह कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती थी। देर रात उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उनका निधन हो गया। अस्पताल में मौजूद स्वजन अंतिम संस्कार के लिए तड़के शव बनारस लेकर रवाना हो गए। पीपीएस से प्रनोत्ति के बाद साल 2003 बैच के शिवशंकर सिंह आइपीएस अफसर थे।