शिमला। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 26 फरवरी को धर्मशाला में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला मैच बारिश से धुल सकता है। हालांकि 27 फरवरी को कि बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की कम संभावना है। 25 फरवरी को प्रदेश के ऊंचे व मध्य क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर बर्फबारी व वर्षा की संभावना जताई गई है। बीते तीन दिनों से मौसम में आए बदलाव के कारण एक बार फिर ठंढ बढ़ गई है। शुक्रवार को दिन की शुरूआत धूप के साथ हुई है और बादल भी छाए हुए हैं।