देहरादून। पुरानी पेंशन को लेकर राजस्थान सरकार के फैसले से उत्तराखंड के कर्मचारी भी खासे उत्साहित हैं। हरीश रावत ने पहले ही इसको लेकर बड़ी घोषणा कर दी है हरीश रावत ने ना केवल राजस्थान के मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहा है वही सरकार बनने पर उत्तराखंड में भी पुरानी पेंशन लागू करने का दावा किया है.
हरीश रावत ने लिखा है कि आपने एक रास्ता दिखा दिया ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर आपने कांग्रेस शासित राज्यों के लिए एक उदाहरण स्थापित कर लिया है। हमने भी अपने घोषणापत्र में बहुत अध्ययन के बाद इस वादे को सम्मिलित किया है कि हम सत्ता में आएंगे पुरानी पेंशन लागू करेंगे। निश्चय ही उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने की स्थिति में हम आपके निर्णय का लाभ उठाएंगे और तदनुसार उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी भी इस निर्णय को लागू करना चाहेगी।