काशीपुर (ऊधमसिंह नगर) : मारपीट के एक मामले में आइटीआइ थाना क्षेत्र के एक गांव में दबिश देने आई उत्तर प्रदेश पुलिस (रामपुर) को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। सूचना पर स्थानी पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों के साथ ही स्थानीय पुलिस को भी वारंट न दिखाने पर पुलिस को बैरंग लौटा दिया।
आइटीआइ थाना क्षेत्र के ग्राम दभौरा मुस्तकम निवासी मुनाजिर पुत्र अमजद अली ने बीती पांच फरवरी को आइटीआइ थाने में तहरीर सौंपी थी। उसने आरोप लगाया था कि उसके भतीजे आरिफ पुत्र नजर हुसैन के साथ ग्राम परमानंदपुर निवासी नईम पुत्र मो. उमर, यूपी के ग्राम घोसीपुरा निवासी मोनू पुत्र मो. उमर मारपीट कर रहे थे। जब उसने रोकने का प्रयास किया तो दोनों उससे भी गाली गलौज करने लगे। इसके बाद उसका भाई लियाकत भी वहां पहुंच गया। इस पर नईम ने फोन कर अपने साथियों घोसीपुरा निवासी नवाब, गुड्डू, मोनू और अजीम को बुला लिया। बोलेरो से आये नईम के साथियों ने उसके ओर भाई लियाकत पर गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। आइटीआइ थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।