ये मारपीट का नजारा और कहीं का नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है। जानकारी ये मिली है की लखनऊ के मलिहाबाद में स्वामी प्रसाद मौर्य की जनसभा के दौरान मंच पर जमकर लात घुसे चले। दरअसल शनिवार की शाम को स्वामी प्रसाद मौर्य मलिहाबाद तहसील ग्राउंड में सपा से विधायक प्रत्याशी सोनू कनौजिया के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आए थे। इस बीच मंच पर सपा के दो वरिष्ठ सपा कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोंक के बाद मारपीट शुरू हो गई थी।इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।
बताया जा रहा है की किसी बात को लेकर सपा के दो वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोंक हुई। देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गयी और फिर मंच पर ही लात घुसे चलने लगे। लोगों में भगदड़ मच गई वहीं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामले को काबू में कर लिया। वहीं जनसभा समाप्त होने के बाद जिन कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई उन दोनों लोगों ने मलिहाबाद कोतवाली में लिखित शिकायत कर दी जिस पर दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में इंस्पेक्टर मलिहाबाद नित्यानंद सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली थी जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।