बोरा भर चिल्लर लेकर पहुंचा स्कूटर खरीदने – The Hill News

बोरा भर चिल्लर लेकर पहुंचा स्कूटर खरीदने

असम का एक शख्स सिक्कों का बोरा भरकर स्कूटी खरीदने शोरूम पहुंचा। पेमेंट की राशि देखकर शोरूम वालों के होश उड़ गए. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, दरअसल इस दुकानदार ने कुछ महीनों तक चिल्लर जमा की और स्ूकटर की कीमत के सिक्के पूरे होते ही ये इन्हें खरीदने पहुंच गया. अब छोटी सेविंग से बड़ी चीज खरीदने की ये स्टोरी लोगों को प्रेरित कर रही है.

एक यूट्यूबर ने अपने चैनल पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें दास ने कहा कि आज एक शख्स असम के बारपेटा की सुजुकी डीलरशिप पर स्कूटर लेने आया है. हमें इससे सीखना चाहिए कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए आपको काफी पैसा चाहिए होता है और छोटी-छोटी सेविंग करके भी अपने सपनों को पूरा किया जा सकता है. ये वीडियो स्टेशनरी की छोटी सी दुकान चलाने वाले शख्स का है जिसमें दावा किया गया है कि 7-8 महीने तक चिल्लर जमा करने के बाद उन्होंने ये सुजुकी स्कूटर खरीदा है. वीडियो में देखकर पता लगता है कि इस दुकानदार ने सुजुकी अवेनिस 125 खरीदी है.

मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि डीलरशिप पर पहुंचा ये शख्स बोरा भरके चिल्लर लाया था जिसे गिनने में 3 घंट से ज्यादा समय लगा है. बोरा भर ये चिल्लर करीब 5 बकेट में डाली गई जिसके बाद रकम पूरी होने पर कागजी कार्यवाही के बाद स्कूटर की चाबी दुकानदार को सौंप दी गई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो चुका है और इसे देखकर लोग कह रहे हैं कि सपने पूरे करने में काफी समय और धैर्य दोनों लगता है. हम सबको इस दुकानदार की सकारात्मक सोच से प्रेरणा लेने की जरूरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *