नए कप्तान रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया का सीरीज पर क्लीन स्वीप – The Hill News

नए कप्तान रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया का सीरीज पर क्लीन स्वीप

कोलकाता। टीम इंडिया ने नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में  एक और सीरीज पर क्लीन स्वीप किया है। रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में तीसरे व आखिरी टी-20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराकर वनडे के बाद टी-20 सीरीज में भी उसका 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 184 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज इतने ओवर में नौ विकेट पर 167 रन ही बना पाई।

निकोलस पूरन ने 61 रनों की एक और शानदार पारी खेलकर सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक जमाया, लेकिन इस बार भी वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। भारत ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट और दूसरे में आठ रन से हराया था। बतौर फुलटाइम कप्तान रोहित शर्मा की यह तीसरी सीरीज जीत के साथ-साथ क्लीन स्वीप की हैट्रिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *