नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया को नया कप्तान मिल गया है। विरोट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीसीसीआइ की सीनियर सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन चेतन शर्मा ने टीम की घोषणा के दौरान इसकी पुष्टि की। इस दौरान उन्होंने कहा कि केएल राहुल, रिषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को भविष्य के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के अंडर में तैयार किया जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है।
गौरतलब है कि विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौर पर 2-1 से सीरीज में मिली हार के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। इससे पहले बीसीसीआई ने टी 20 और वनडे में रोहित शर्मा को कप्तान बना दिया था। अब टेस्ट टीम की कमान भी रोहित को थमा दी गई है।