रामनगर : एक युवक शादी का झांसा देकर अपनी प्रेमिका को कार्बेट नेशनल पार्क ले गया। जहां उसने युवती को नशे की दवा पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। जल्द आरोपित को गिरफ्तार किया जा सकता है।
ग्राम ढिकुली निवासी नीतिश नैनवाल का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कोतवाली में युवती की ओर से दी गई तहरीर में आरोप है कि नीतिश उसे अपने साथ कार्बेट पार्क के ढिकाला ले गया था। रात में ढिकाला में दोनों ने नाइट स्टे किया। आरोप है कि इस बीच उसने दुष्कर्म किया। दूसरे दिन जब युवती घर लौटी तो उसने स्वजनों को घटना की जानकारी दी। युवती ने बताया कि आरोपित उसे तीन साल से शादी का झांसा दे रहा था।