उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। 11 जिलों की 58 सीटों पर गुरुवार को वोट डाले जा रहे हैं। 11 बजे तक मेरठ में 17 फीसदी तो हापुड़ में 23 फीसदी वोट पड़े हैं। 11 बजे तक 20 फीसदी वोट पड़े हैं। वहीं कैराना में कई बूथों पर ईवीएम खऱाब होने की रिपोर्ट भी आईं। हालांकि मतदान थोड़ी ही देर बाधित हुआ और फिर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई । मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक चलेगा।
जिलामतदान प्रतिशत*
मेरठ 17%
बुलंदशहर 21. 62%
बागपत 22.77%
शामली 21%
मुजफ्फरनगर – 22.5
हापुड़ – 22.8