मुंबई। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज (Pushpa The Rise) का जादू सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म के गाने और डायलॉग्स इस समय हर किसी की जुबान पर चढ़े हुए हैं। इस फिल्म ने देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना डंका बजवा डाला है। हिंदी भाषा में रिलीज होने के बाद तो पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले हैं। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के तमाम प्रोड्यूसर्स अब अल्लू अर्जुन संग काम करना चाहते हैं। बॉलीवुड के कई कलाकार भी पुष्पा के दीवाने बन चुके हैं और अब इस लिस्ट में आलिया भट्ट का नाम भी शामिल हो चुका है। गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) के प्रमोशन में जुटी एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उनका परिवार चाहता है कि वह अल्लू अर्जुन के साथ काम करें।