अखिलेश और जयंत की संयुक्त पत्रकार वार्ता, बोले 15 दिन में होगा गन्ना किसानों को भुगतान – The Hill News

अखिलेश और जयंत की संयुक्त पत्रकार वार्ता, बोले 15 दिन में होगा गन्ना किसानों को भुगतान

मुजफ्फरनगर। नई दिल्ली में हेलीकाप्टर रोके जाने के बाद देरी से मुजफ्फनगर पहुंचे अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता की। अखिलेश ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने गृह मंत्री अमित शाह के डोर टू डोर अभियान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो वादा किया वो पूरा नहीं किया। नकारात्‍मक राजनीति को खत्‍म करना चाहते हैं। पर्चा बांटकर बीजेपी नेता कोरोना फैला रहे हैं।

अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में जब सपा की सरकार आएगी तो लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे। किसानों को 15 दिनों के भीतर गन्‍ना भुगतान किया जाएगा। किसानों को चीनी मिलों के सामने धरना नहीं देना पड़ेगा। लाभकारी योजनाओं में सभी वर्ग के लोगों को लाभ देने का प्रयास किया गया। 2022 में सरकार अच्‍छी होगी, नौजवानों के हित में होगी। जैसे की सपा जनता के लिए अच्‍छे काम का निर्णय लेते हैं, सीएम का बयान बदल जाता है। पुरान पेंशन व्‍यवस्‍था का सपा सरकार बहाल करेगी। महिलाओं के लिए बेहतरीन सुरक्षा होगी, सपा ने पहले भी दी है सुरक्षा। 100 नंबर जो बदल गया, इसमें गाड़ियां और बढ़ाई जाएंगी। पत्रकारों के सुझावों को माना जाएगा। पत्रकारों से भी मांगी मदद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *