देहरादून। प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फवारी जारी है। चारों धामों केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री में दो दिन से लगातार बर्फवारी हो रही है। वहीं पर्यटक स्थलों मसूरी, नैनीताल, चकराता में भी एक से दो फीट तक बर्फवारी हो चुकी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले चौबीस घंटों में भी बर्फवारी जारी रहेगी। वहीं मैदानी इलाकों में बारिश से ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा।