पत्नी से तलाक पर बोले महाभारत के “कृष्ण” नीतीश भारद्वाज- ‘मौत से ज्यादा दर्दनाक होता है’ – The Hill News

पत्नी से तलाक पर बोले महाभारत के “कृष्ण” नीतीश भारद्वाज- ‘मौत से ज्यादा दर्दनाक होता है’

नीतीश भारद्वाज कई फिल्मों और टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं मगर उन्हें सबसे ज्यादा पहचान 90 के दशक के टीवी शो ‘महाभारत’  में श्रीकृष्ण का किरदार निभाकर मिली थी, 90 के दशक के टीवी शो ‘महाभारत’  में श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर नीतीश भारद्वाज  ने आज एक ऐसा खुलासा किया है जिसे जानकर उनके फैंस हैरान हैं. नीतीश भारद्वाज ने बताया की वो 12 साल बाद अपनी पत्नी से तलाक ले चुके हैं। बता दें कि नीतीश भारद्वाज  की पत्नी स्मिता गाते एक आईएएस अधिकारी हैं और अपने माता-पिता बच्चों के साथ इंदौर में रहती हैं. नीतीश भारद्वाज ने बताया है कि उन्होंने पत्नी से तलाक 2019 में ही ले लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीतीश भारद्वाज  ने कहा, ‘मैंने साल 2019 में सितंबर के महीने में मुंबई में ही फैमिली कोर्ट में डिवॉर्स फाइल किया था। मैं तलाक के पीछे के कारण में नहीं जाना चाहूंगा। मैं नहीं बताना चाहता कि हमारे अलग होने का कारण क्या था।  फिलहाल मामला अभी कोर्ट में ही है।  मैं बस ये कह सकता हूं कि कभी-कभी तलाक मौत से ज्यादा दर्दनाक होती है, क्योंकि आप टूटे दिल के साथ रहते हैं.’ नीतीश भारद्वाज और स्मिता की 2 बेटियां भी हैं जो उनकी पत्नी के साथ हैं। नीतीश भारद्वाज  कई फिल्मों और टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं मगर उन्हें सबसे ज्यादा पहचान 90 के दशक के टीवी शो ‘महाभारत’ से मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *