उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कोरोना वायरस की रोकथाम के संबंधित कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। पिछले कुछ दिनो से जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे है उसको ध्यान मे रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की बैठक में स्कूलों के बंद होने के संबंध में भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जल्द ही स्कूलों – कॉलेज को बंद रखने का फैसला लिया जा सकता है। वेज्ञानिकों का मानना है कि कोरोना का तीसरा वेरियंट से बच्चो पर सबसे जायदा असर पड़ेगा।