उत्तराखण्ड उत्तरकाशी जिले के पूर्व विधायक रहे मालचंद्र ने बीजेपी को को छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। मालचंद्र को पुरोला विधानसभा सीट मे बीजेपी का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था। लेकिन कांग्रेस के साथ जुडते ही बीजेपी को तगड़ा झटका दे दिया ओर बीजेपी के मंसूबू पे पानी फेर दिया अब देखना ये होगा कि मालचंद्र के जाने बाद माया चेहरा कौन होगा।