दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवानगी से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई नए विवाद खड़े कर दिए थे। उन्होंने कहा था कि टी20 की कप्तानी छोड़ने को लेकर उनसे किसी ने बात नहीं की थी। अब उनके बयान का खंडन करते हुए चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा ने कहा कि टी20 विश्व कप से पहले कोहली को टी20 कप्तान बने रहने के लिए कहा गया था।
आपको बता दें कि विराट कोहली के टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि बोर्ड ने कोहली से अपने फैसले पर पुनर्विचार क लिए कहा था। लेकिन उन्होंने बाद में गांगुली के बयान का खंडन करते हुए कहा था कि उनकी बोर्ड अध्यक्ष से कोई बात नहीं हुई थी और उन्हें वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बारे में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम चयन से डेढ़ घंटा पहले बताया गया था।